Featuredकोरबापुलिस

Korba : तीन महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, लूट का माल खरीदने वाला सोनार भी पकड़ा गया

कोरबा, 09 अगस्त 2025। हरदीबाजार थाना पुलिस ने तीन महिलाओं से मंगलसूत्र लूटने वाले आरोपी को घेराबंदी कर कोरबा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लूटे गए सोने के गहनों को जानते हुए खरीदने वाले एक सोनार को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक 5 और 6 अगस्त को हरदीबाजार थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग घटनाओं में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र छीनकर आरोपी फरार हो गए थे।

पहली घटना 5 अगस्त को रेल डबरी उतरदा में हुई, जहां जनरल स्टोर में सिगरेट लेने के बहाने आए युवक ने दुकान संचालक की पत्नी कुंजमति पटेल का मंगलसूत्र छीन लिया।

दूसरी घटना 6 अगस्त को ग्राम बोईदा में हुई, जहां बल्ब खरीदने के बहाने आए आरोपी ने जयकुंवर मरार का मंगलसूत्र लूट लिया।

तीसरी घटना 6 अगस्त को ही उतरदा यात्री प्रतिक्षालय में हुई, जहां बस के समय की जानकारी पूछने के बहाने एक महिला सतरूपा मरावी का मंगलसूत्र लूट लिया गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिष ठाकुर और सीएसपी विमल कुमार पाठक के निर्देशन में जांच टीम ने घटनास्थलों और मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक संदिग्ध की पहचान सूरज यादव (33 वर्ष) निवासी राताखार गढ्ढापारा, कोरबा के रूप में हुई। 8 अगस्त को पुलिस ने उसे उसके घर के पास से पकड़ लिया। पूछताछ में सूरज ने अपने साथी के साथ वारदात कबूल कर ली।

सूरज यादव के पास से वारदात में प्रयुक्त हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और बेचे गए सोने के लॉकेट की रकम 10 हजार रुपये बरामद किए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी ने लूट के 13 सोने के लॉकेट और 4 सोने के दाने स्थानीय सोनार मुकेश सोनी उर्फ मोनू (37 वर्ष) को बेचे थे। पुलिस ने मुकेश को भी गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का माल बरामद किया।

दोनों आरोपियों को 9 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button