Korba : ये क्या बोल गए मिश्रा जी! नवनिर्वाचित सभापति के सम्मान में इतने पढ़े कसीदे कि बुरी तरह फंस गए..देखें VDO…

कोरबा। नगर निगम सभापति चुनाव का विवाद अभी शांत भी नही हुआ है और अपर आयुक्त विनय मिश्रा का वीडियो वायरल हो गया। वायरल वीडियो को देखने बाद जनमानस कहने लगे है मिश्रा जी को सम्मान में इतने कसीदे पढ़ने की जरूरत क्यों पड़ी थी..!
देखे VDO
बता दें कि नव निर्वाचित सभापति को पदभार ग्रहण कराने के दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त विनय मिश्रा ने अपने पद की गरिमा को तार -तार करते हुए सभापति नूतन सिंह ठाकुर के सम्मान में कसीदे कस दिए। उनकी बातों को देख पार्षद अंदर ही अंदर भड़कने लगे है। मिश्रा जी ने स्वगात करते हुए सभापति को हमारे बिरादरी का होने की बात कह डाली। उन्होंने निगम के पिछले 05 कार्यकालों के सभापति को नीचा दिखाने काम कर दिया क्योंकि पिछले सभी 05 सभापति में कोई मैकेनिकल इंजीनियर रहा है तो किसी ने वकालत की पढ़ाई की है तो किसी ने उच्च शिक्षा प्राप्त की हुई है। जानकारों का कहना है कि विनय मिश्रा एक सरकारी अधिकारी होते हुए सार्वजनिक मंच से नेताओं की तारीफ करना शोभा नही देता।