
कोरबा। एमपी नगर कांट्रेक्टर के घर चोरी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े आरोपी में से दो लोग सुने घर में चोरी कर ज्वेलर्स संचालक को बेचते थे। ज्वेलर्स संचालक चोरी के माल को गला कर फिर से नया ज्वेलरी बनाता था।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, यातायात एवं साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीना एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के प्रयास से कांट्रेक्टर के घर चोरी के मामले में चार लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी चोरी का सिंडिकेट चलाते थे। नितेश साहू और ललित भोई सुने मकान में चोरी करते थे और ज्वेलर्स संचालक निखिल सोनी को चोरी का माल बेचते थे। निखिल सोनी चोरी ल समान को गलाने के लिए अनिल काले का मदद लेता था और फिर से नए ज्वेलरी तैयार करता था। चोरी के आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 139/2025, अपराध क्रमांक 163/2025 एवं अपराध क्रमांक 179/2025 है। जिसमें चोरी के मामले में धारा: 331(4), 305(ए), 111, 317(4) भारतीय न्याय संहिता के तहत कार्यवाही की गई थी। कोरबा पुलिस द्वारा इन मामलों में समयबद्ध एवं समन्वित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
नितेश साहू पिता राजू साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी – सारी रामनगर मुड़ापार, चौकी मानिकपुर, जिला कोरबा
ललित भोई पिता रोहित कुमार भोई, उम्र 18 वर्ष, निवासी – बुधवार, जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने, चौकी मानिकपुर, कोरबा
निखिल सोनी पिता बजरंग सोनी, उम्र 29 वर्ष, निवासी – अग्रसेन चौक, कोरबा
अनिल काले पिता अप्पासो काले, उम्र 42 वर्ष, निवासी – सेकंड, रामसागरपारा, कोरबा
बरामदगी:
चारों आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण, नगद राशि एवं अन्य महत्वपूर्ण सामान जब्त किए गए हैं।