
कोरबा में उरगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई। मोहल्ले में धारदार हथियार से दहशत फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। मारपीट के एक अन्य मामले में दो आरोपियों को भी पकड़कर न्यायालय में पेश किया गया।
कोरबा। थाना उरगा पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए उपद्रव करने वाले आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
मामला 17 अगस्त 2025 का है। रिस्दीहापारा सरंगबुदिया निवासी संबोध राम सोनवानी ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मोहल्ले का ही जोगेन्द्र कुर्रे उर्फ जोगी (37 वर्ष) शराब के नशे में लोहे का हसियानुमा धारदार हथियार लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा था और जान से मारने की धमकी दे रहा था। आरोपी पूर्व में भी मारपीट और चोरी जैसे अपराधों में शामिल रह चुका है।
पुलिस ने मौके पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा और उसके कब्जे से हथियार जब्त किया। मामले में अपराध क्रमांक 361/2025 धारा 296, 351 (3) बीएनएस, 111 (1)(ख) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धाराएं जोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी दौरान मारपीट के एक अन्य मामले (अपराध क्रमांक 100/25 धारा 296, 115 (2), 3 (5) बीएनएस) में आरोपी विक्रम सिंह गोड़ और रूपसिंह गोड़ उर्फ भोदूल, दोनों निवासी सुखरीकला थाना उरगा, को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा करने के बाद प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत धारा 170, 126 (2), 135 (3) बीएनएसएस में गिरफ्तार कर सिटी मजिस्ट्रेट न्यायालय कोरबा में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन पर उप निरीक्षक राजेश तिवारी, प्रआर बसंत कुमार भैना, प्रआर राजेन्द्र पाल सिंह मरकाम, आर. रामेन्द्र बर्मन और आर. नितेश तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।