Featuredकोरबाछत्तीसगढ़सामाजिक

Korba : 7 साल बाद मल्टीलेवल पार्किंग का सपना होगा साकार.. बिलासपुर के ठेकेदार ने लटका दिया था काम…

 निगम में वैसे तो हर काम के लिए टाइम लिमिट रहता है पर मल्टी लेवल पार्किंग निर्माण में नियम विपरीत 7 साल में पूरा नही हो पाया। अब जाकर ठेकेदार के एसडी( Security deposit) पीजी (performance guarantee) जब्त कर फिर निविदा जारी किया गया है। अब नए टेंडर लगने से उर्जाधानी के लोगो को मल्टी लेवल पार्किंग बनने का सपना साकार हो रहा है।

 

कोरबा । नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा कोरबा शहर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे निर्माण कार्य हेतु 03 करोड़ 93 लाख 13 हजार रूपये की लागत की निविदा जारी कर दी गई है, जिसके परिणाम स्वरूप अब पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। पूर्व के निर्माण एजेंसी मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा निर्माण कार्य पूरा न करने पर आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए कार्य को निरस्त किया गया था तथा ठेकेदार की एस.डी., पी.जी. की राशि राजसात कर ली गई थी।

यहॉं उल्लेखनीय है कि कोरबा शहर में आमनागरिकों, व्यापारीबंधुओं को मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने तथा पावर हाउस बाजार क्षेत्र में आवागमन को सुव्यवस्थित करने के मद्देनजर नगर पालिक निगम केारबा द्वारा वर्ष 2017 में सुनालिया चौक दर्री रोड मुख्य मार्ग पर नहर के किनारे जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत 15 करोड़ 36 लाख रूपये की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया गया था, उक्त कार्य का ठेका निर्माण एजेंसी मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी बिलासपुर को दिया गया था, निर्माण एजेंसी द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य का 70 प्रतिशत कार्य पूरा करने के पश्चात कार्य को बंद कर दिया गया, निगम द्वारा शेष कार्य पूरा करने हेतु निर्माण एजेंसी को क्रमशः 06 बार नोटिस जारी किए गए तथा कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए किन्तु निर्माण एजेंसी द्वारा शेष कार्य को पूरा करने में कोई रूचि नहीं दिखाई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने नियमानुसार कार्यवाही करते हुए शेष कार्य को निरस्त कर दिया तथा निर्माण एजेंसी की अमानत राशि, सुरक्षा राशि व परफार्मेन्स गारंटी की राशि को राजसात कर लिया गया था। उक्त कार्यवाही के पश्चात निगम द्वारा उक्त मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे निर्माण कार्य के संबंध में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए 03 करोड़ 93 लाख 13 हजार रूपये की लागत की निविदा विगत दिनों जारी कर दी गई है, अब मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण कार्य पूर्ण होने का मार्ग पुनः प्रशस्त हो चुका है, 24 सितम्बर को निविदा खोली जाएगी तथा नियमानुसार आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे हुए कार्य को प्रारंभ कराया जाएगा।

त्यौहारी सीजन में रहेगी पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था – आसन्न त्यौहारी सीजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिक निगम कोरबा एवं यातायात विभाग के द्वारा निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग के समीप ही वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी, जहॉं पर लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे, ताकि त्यौहारों के अवसर पर पावर हाउस रोड बाजार में जाम आदि लगने की संभावना न बने तथा आवागमन सुव्यवस्थित रूप से हो सके।

व्यापारीबंधु व आमजन सहयोग करें – आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने व्यापारीबंधुओं व आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि चूंकि मल्टीलेवल पार्किंग के शेष बचे निर्माण कार्य हेतु निगम द्वारा निविदा जारी कर दी गई है, किन्तु निर्माण कार्य पूरा होने में समय अवश्य लगेगा। त्यौहारी सीजन में निगम द्वारा वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था कराई जाएगी, अतः व्यापारीबंधु व खरीदी हेतु बाजार पहुंचने वाले आमजनों से आग्रह है कि वे अपने वाहनों को वैकल्पिक पार्किंग में खड़ा करें ताकि पावर हाउस रोड में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो व यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button