कोरबा। पुलिस विभाग कोरबा ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रिटायरमेंट की दहलीज पर खड़े सब इंस्पेक्टर माधव प्रसाद तिवारी को उनके अच्छे योगदान के लिए तिरंगा फहराने का सम्मान दिया है। कोतवाली थाना परिसर और नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सब इंस्पेक्टर माधव तिवारी को ध्वजारोहण का अवसर प्रदान किया गया।
माधव तिवारी ने गर्व से तिरंगा फहराया, जिसके बाद पूरे पुलिस बल ने सलामी दी। इस दौरान वातावरण गर्व और भावुकता से भरा हुआ था। वहीं, कोरबा सीएसपी भूषण एक्का और कोतवाली थाना प्रभारी एमबी पटेल ने यह सम्मान देते हुए कहा, कि तिवारी की 42 वर्षों की सेवा विभाग के लिए एक अमूल्य धरोहर है। उनके इस सम्मानजनक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
आरक्षक से सब इंस्पेक्टर तक का सफर
माधव प्रसाद तिवारी ने 42 साल पहले एक आरक्षक के रूप में पुलिस सेवा में कदम रखा था. इस दौरान उन्होंने अपनी मेहनत, अनुशासन और कुशलता से न केवल विभाग में अलग पहचान बनाई, बल्कि आरक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर के पद तक का सफर तय किया. माधव तिवारी की कार्य सिर्फ उनके प्रमोशन तक सीमित नहीं रहा।
विवेचना और कुशल लेखन के लिए भी विभाग में उनकी अलग पहचान रही है. उन्होंने कई कठिन मामलों को सुलझाने में अपनी सटीक विवेचना और निष्पक्ष फैसले से अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपने काम करने के तरीके से न केवल साथ काम करने वाले साथियों का विश्वास जीता, बल्कि वरिष्ठ अधिकारियों की सराहना भी पाई।
तिवारी 31 जनवरी को होंगे रिटायर
गणतंत्र दिवस के इस ऐतिहासिक मौके पर तिरंगा फहराने का अवसर मिलना उनके 42 सालों के समर्पण और निष्ठा की पहचान बन गया. 31 जनवरी को रिटायर होने जा रहे तिवारी ने इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल बताया. ध्वजारोहण के बाद आयोजित सम्मान समारोह में उनके साथ काम करने वाले साथियों ने उनके योगदान को याद करते हुए भावुक शब्दों में अपनी भावनाएं प्रकट कीं।