
कोरबा। शहर में रफ्तार का कहर कम होने का नाम नही ले रहा है। आज फिर से तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया। कार की स्पीड कितनी रही होगी इसका अंदाजा बाइक देखने से आसानी से लग रहा है।
बता दें कि आईटीआई मार्ग स्थित अंधरीकछर स्कूल के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि कार किसकी है और उसे कौन चला रहा था, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।