
कोरबा। चैट्रीचंड महोत्सव ने कोरबा जिले के सिंधी समाज के युवाओं द्वारा आज बाइक रैली का आयोजन किया गया। समाज के लोगो ने चौक चौराहों में स्वागत किया । रैली में सिंधी वाह वाह गाने पर समाज के लोगो ने डांस कर खुशी का इजहार किया।
Korba Breaking : गैंगवार के सरगना और हत्या के आरोपित BJP नेता सहित 10 गिरफ्तार..SHO ने कहा
बात दे कि शनिवार को सिंघी समाज के यूथ विंग ने बाइक रैली निकालकर खुशी का इजहार किया।समाज के युवाओं के साथ ही वरिष्ठ जन इस बाइक रैली में शामिल हुए। रैली का स्वागत जिला ईकाई द्वारा समाज के लोगों का स्वागत किया गया। इसके बाद पुराना बस स्टैंड के पास ज्योति लॉज के।सामने शरबत पिलाकर व बिस्कुट खिलाकर लोगों का स्वागत किया गया।
देखें VDO