BreakingFeaturedकोरबासामाजिक

KORBA : संकट मोचन ने हर ली संकट.. टीपी नगर में टली रेल दुर्घटना..

कोरबा । हनुमान जयंती को लेकर लोगो मे उत्साह बना हुआ है। मंदिरों में मत्था टेकने के लिए श्रद्धालुओं के घर से बाहर निकलने के कारण सड़को में लोगो की भींड बनी हुई है।इसी बीच शहर के ब्यस्तम मार्गो में एक शारदा विहार रेलवे क्रासिंग में उस समय बड़ी दुर्घटना टल गई। जब एक श्रद्धालु की नजर यहाँ पटरी पड़ी जहाँ गुजरती हुई मालगाड़ी की पटरी उतरने लगी थी। फिर क्या था श्रद्धालु ने केबिन में उपस्थित रेलवे कर्मियों को दी हरकत में आये कर्मियों ने पायलट को सूचित किया। इस तरह बोगी के पलटने से पहले ट्रेन को रोक लिया गया। संकट मोचन की कृपा से बड़ा हादसा टल गया।

बता दें कि शनिवार को लगभग 1: 30 बजे बालको के लिए कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी अपनी गति से बालकों की ओर जा रही थी इस बीच शारदा विहार फाटक के पास ट्रेन के दो चक्के पटरी से उतर गए पास में खड़े कृष्णा त्रिवेदी की नजर उन चक्को पर पड़ी तत्काल उन्होंने इसकी सूचना केबिन कर्मचारियों को दी।केबिन कर्मचारियों ने भी बिना समय कमाए लोको पायलट को इसकी जानकारी दी लोको पायलट ने मालगाड़ी को तत्काल रोककर आगे सूचना दे दी इससे एक बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि शारदा विहार क्रॉसिंग्स के बाद ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे क्रॉसिंग जो भारी भीड़ वाला इलाका है वहां इस तरह की किसी बड़ी घटना से काफी नुकसान हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button