
कोरबा। रक्षाबंधन के मौके पर कोरबा पुलिस ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए खास पहल की। शहर के सर्वमंगला चौक पर पुलिस कर्मियों ने दोपहिया वाहन चालकों को रोककर जांच की। बिना हेलमेट और तीन सवारी चलने वालों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया और यात्रियों को गुलाब फूल देकर सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं दी गईं।
सर्वमंगला चौक पर पुलिस हाथ में गुलाब लेकर यात्रियों को रोकते और मुस्कुराकर उन्हें हेलमेट पहनने व नियमों का पालन करने की अपील करते नजर आई। इस पहल की प्रदेश भर में सराहना हो रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इसका मकसद लोगों में जागरूकता बढ़ाना और पुलिस-जनता के बीच विश्वास को मजबूत करना है। त्योहार के दिन पुलिस के इस अंदाज से राहगीरों के चेहरों पर मुस्कान आ गई।