
Korba: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रो ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने बंद पड़े आंगनबाड़ी निर्माण को शुरू करा कर सरकारी रकम दबाने वालो पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि कोरबा जनपद ग्राम नकिया के आश्रित ग्राम खम्होन में स्वीकृत आगनबाड़ी व स्कूल का निर्माण पिछले 6 साल पूर्व में हुआ था। निर्माण कार्य के लिए 40 परसेंट अग्रिम राशि सरपंच व सचिव ने निकालकर गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। जनपद से रकम निकालने के बाद भी कार्य पूर्ण न होने से नाराज कोरवा आदिवासियों ने आज कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर निर्माण कार्य को शुरू कराने और रकम निकालाकर निजी उपयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों पर कार्रवाई की मांग की है।
शासन की मंशा पर लग पलीता
स्कूल निर्माण में हो रही देरी से आदिवासियों के बच्चों को शिक्षित करने की सरकार की मंशा पर पलीता लगा रहा है। शिकायत करने वाले कोरवा आदिवासियों ने कहा कि समय पर स्कूल निर्माण पूर्ण न होने से बच्चे शिक्षा ग्रहण नही कर पा रहे है।