
कोरबा। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न थाना और चौकी प्रभारियों ने अगस्त माह में 10 तारीख तक कुल 241 लीटर अवैध शराब जब्त की है
पुलिस की कार्रवाई में 34 प्रकरण दर्ज किए गए और 34 आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इसमें धारा 34(2) के तहत 8 प्रकरणों में 8 आरोपी गिरफ्तार कर 19 लीटर देशी, 3 लीटर विदेशी और 200 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। धारा 34(1) क, ख के तहत 5 मामलों में 5 आरोपी पकड़े गए और 19 लीटर महुआ शराब बरामद हुई। वहीं, धारा 36(च) में 21 प्रकरणों में 21 आरोपी गिरफ्तार किए गए।
पुलिस ने बताया कि अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा ताकि जिले में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।