Featuredकोरबासामाजिक

Korba : फिजिक्स वाला का कोटा के विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में 19 जनवरी को मेगा कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम कल इंदिरा आडोटोरियम में..कॉम्पिटिशन एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए सुनहरा अवसर…

कोरबा।कोरबा के छात्रों और अभििावकों के लिए एक शानदार अवसर आ रहा है। फिजिक्स वाला कोरबा द्वारा मेगा करियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कोटा के प्रसिद्ध शिक्षक अभिजीत सर और  सर छात्रों को जीई ,नीट  परीक्षाओं और ओलंवपयाड की तैयारी में मार्गदर्शन देंगे।
कार्यक्रम 19 जनवरी को प्रियदर्शनी आडोटोरियम इंदिरा गांधी स्टेडियम टीपी नगर, कोरबा में सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस कार्यक्रम में छात्र सीधे कोटा के विशेषज्ञों से वार्ता कर अपनी जिज्ञासा का समाधान तुरन्त कर सकेंगे। यह कार्यक्रम कॉम्पिटिशन की तैयारी कर छात्रों को आन वन कॅरियर गाइडेंस, परीक्षा की प्रति रणनीति और आत्मविश्वास बढाने के लिए प्रेरणादायक सत्र होगा।

कार्यक्रम में  PW फ़िजिक्स वाला की ओर से  विशेष एडमिशन ऑफर प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे छात्रों को पूरे साल बेहतरीन सुविधाएं भी मिल सकेंगी।
फिजिक्स वाला का उद्देश्य हमेशा से छोटे शहरों के छात्रों को बडे शहरों के समान उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करना रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कोरबा के छात्र अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें और अपने सपनों को साकार करने के लिए सही दिशा में कदम बढा सकेंगे।

 

यह कार्यक्रम पूरी तरह  से निःशुल्क है और किसी भी छात्रों एवं अभिभावकों के खुला है। फिजिक्स वाला  का यह प्रयास छात्रों को न के वि उनकी परीक्षाओं के लिए ही नही बल्कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button