कोरबा। कोसाबाड़ी में संचालित निर्मला स्कूल और ब्लू बर्ड स्कूल के छात्रों के बीच छुट्टी के बाद सड़क पर जमकर मरपीट हो गई। मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
घटनाक्रम शुक्रवार दोपहर 1 बजे का बताया जा रहा है। स्कूल बैग लटकाए कुछ छात्र आपस में मारपीट कर रहे हैं। एक छात्र के सिर पर चोट भी आई है जिसे अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि स्कूल के सामने इस तरह का विवाद होते रहता है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बांकीमोंगरा क्षेत्र के गजरा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में दो छात्रों के बीच किसी मामले को लेकर विवाद हुआ और धारदार वस्तु से हमला कर दिया गया इस हमले में दूसरा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके पहले एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में संचालित एक सरकारी स्कूल के भी विद्यार्थियों में मारपीट हुई। किशोरावस्था और युवाओं में बढ़ती हिंसात्मक घटनाओं की प्रवृत्ति चिंताजनक कही जा सकती है।