
कोरबा। एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने पुलिस महकमे में कसावट लाने के लिए 9 निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक और 2 सहायक उप निरीक्षक का तबादला आदेश जारी किया है।
बता दें कि कड़क कप्तान सिद्दार्थ तिवारी ने लंबे समय बाद महकमे में सर्जरी करते हुए थानेदारो के प्रभार में फ़ेरबदल आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार कोतवाली थाना प्रभारी मोती पटेल को सिविल लाइन, कटघोरा थानेदार धर्म तिवारी को कोतवाली, रूपक शर्मा को कुसमुंडा से बालको , अभिनवकान्त सिंह को बालको से दीपका, सिविल लाइन प्रभारी प्रमोद डडसेना को दर्री, प्रेमचन्द साहू को दीपका से कुसमुंडा,तेज यादव को बांकीमोंगरा से यातायात, युवराज तिवारी को उरगा से कटघोरा और ललित कुमार चन्द्रा को रक्षित केंद्र से हरदीबाजार का थानेदार बनाया है।
देखें सूची