
कोरबा। निगम सभापति चुनाव के बाद चली आ रही राजनीति के बीच अब सच्चाई सामने आ रही है। हितानंद अग्रवाल और एक पत्रकार के बीच हुई बातचीत का यह ऑडियो अब वायरल हो रहा है। यह खुलासा हो रहा है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल की बातचीत को तोड़-मरोड़कर 6 सेकंड के ऑडियो को हटाया गया था।
ऑडियो में हितानंद पत्रकार से कहते सुनाई दे रहे हैं कि झूठ का सहारा नहीं लेना है, जो सच्चाई है वही बोलना है। इस ऑडियो से वह हिस्सा हटा दिया गया था। इसे गलत तरीके से पेश करने के पीछे क्या मंशा थी, यह जांच का विषय है।
0.किसके इशारे पर हुई ऑडियो से छेड़छाड़
9 सेकंड के ऑडियो से यह बात साफ हो जाती है। ऐसे में सवाल उठता है कि कितने झूठ के सहारे इस ऑडियो क्लिप को तैयार किया गया और यह किसके इशारे पर हुआ या हितानंद अग्रवाल को बदनाम करने की साजिश थी। ऑडियो में यह भी सुनाई देता है कि कॉल करने वाला सुनियोजित तरीके से हितानंद अग्रवाल को गलत बोलने के लिए उकसा रहा था।
0.कौन कर रहा जांच समिति को गुमराह करने की कोशिश
यह खुलासा जरूरी है कि यह साजिश किसकी है। CG BOX चैनल को किसने प्रायोजित किया और हितानंद अग्रवाल के पीछे लगाया? क्या कोई कोरबा में संगठन को बदनाम करना चाहता है? कौन जांच समिति को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है? ऐसे सवालों की फेहरिस्त लंबी है। इस मामले में हितानंद अग्रवाल का पक्ष जानने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।