छत्तीसगढ़

Raigarh NTPC : मुआवजे की राशि बनी मौत का कारण…! बेटे ने गला घोंटकर की पिता और दादी की हत्या

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

रायगढ़, 04 अक्टूबर। Raigarh NTPC : जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम रायकेरा में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या का कारण एनटीपीसी मुआवजा राशि के बंटवारे को लेकर चल रहा पारिवारिक विवाद बताया गया है। मृतकों में घुराउ राम सिदार (55) और उनकी सास सुकमेत उर्फ सुखमेत सिदार (70) शामिल हैं। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

दरअसल, 3 अक्टूबर को ग्राम रायकेरा के कोटवार सकिर्तन राठिया ने पुलिस को सूचना दी कि गांव में दो लोगों की लाश उनके घर की परछी में पड़ी है। सूचना मिलते ही एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी कुमार गौरव, एफएसएल टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। जांच में सामने आया कि दोनों की गला घोंटकर हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी गला दबाने और मारपीट से मौत की पुष्टि हुई।

पुलिस को ऐसे मिला सुराग

जांच के दौरान पुलिस को संदेह मृतक के बेटे रविशंकर सिदार और रिश्तेदार रामप्रसाद सिदार उर्फ गरिहा पर गया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि, रविशंकर का अपने पिता घुराउ राम सिदार से एनटीपीसी मुआवजे की रकम को लेकर लंबे समय से विवाद था। रामप्रसाद सिदार भी इस संपत्ति विवाद में शामिल था और उसने रविशंकर को कई बार उकसाया। 2 अक्टूबर की शाम दोनों ने मिलकर घुराउ राम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। जब सुखमेत सिदार ने विरोध किया तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी को बरामद कर लिया है।

पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता

  • थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव
  • एसडीओपी धरमजयगढ़: सिद्धांत तिवारी
  • एएसआई खेमराज पटेल, रामसजीवन वर्मा
  • प्रधान आरक्षक पारसमणि बेहरा
  • आरक्षक हरीश पटेल, चंद्रशेखर चंद्राकर, प्रदीप तिग्गा
  • स्थानीय सहयोगी कालिया गुप्ता
एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि, घटना अत्यंत गंभीर थी। समय रहते कड़ी जांच कर आरोपियों को पकड़ना पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। परिवार में जमीन और मुआवजे को लेकर विवादों के कारण ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। भविष्य में भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button