
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला विकासखंड स्थित शासकीय प्राथमिक शाला जरवे में हेडमास्टर चंद्रपाल पैकरा का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। वायरल वीडियो में हेडमास्टर स्कूल के ऑफिस में शराब के नशे में धुत होकर टेबल पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।
नींद में लिप्त रहे हेडमास्टर, नहीं दे सके सामान्य सवालों के जवाब
शुक्रवार सुबह जब स्कूल में पढ़ाई चल रही थी, उसी समय हेडमास्टर अपने कार्यालय में बेसुध होकर सोते मिले। कई बार आवाज देने के बावजूद वे नहीं जागे। जब उन्हें जगाया गया और सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे गए, तो वे न तो जिले के कलेक्टर का नाम बता सके और न ही मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री का।
‘ब्यूटीफुल’ की स्पेलिंग भी नहीं बता सके
जब उनसे अंग्रेजी में ‘Beautiful’ की स्पेलिंग पूछी गई, तो उन्होंने जवाब देने से कतराते हुए अपनी अंग्रेजी कमजोर होने की बात कही। हेडमास्टर की इस स्थिति ने न सिर्फ स्कूल की गरिमा को ठेस पहुंचाई, बल्कि छात्रों के भविष्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्कूल में 46 छात्र, शिक्षा पर मंडरा रहा खतरा
ग्राम पंचायत जरवे के इस प्राथमिक स्कूल में वर्तमान में 46 छात्र अध्ययनरत हैं। शुक्रवार को शिक्षक देव प्रसाद बर्मन एक कक्षा में पढ़ा रहे थे, जबकि हेडमास्टर अपने कर्तव्यों से पूरी तरह बेपरवाह नजर आए।
ग्रामीणों की नाराजगी, कार्रवाई की मांग
इस घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में रोष फैल गया है। लोग शिक्षा विभाग से इस लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं।