
कोरबा। शनिवार 22 मार्च 2025 को चन्द्रनाहू (चन्द्रा) समाज का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। सामाजिक भवन पोड़ी बहार में हुए समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम कोरबा की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय युवा अध्यक्ष सौरभ चन्द्रा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में चन्द्रनाहू चन्द्रा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष राम रतन चन्द्रा, बजरंग चन्द्रा (उपाध्यक्ष), अश्वनी चन्द्रा (उपाध्यक्ष), श्रीमती सेवती चन्द्रा (केंद्रीय महिला अध्यक्ष), अनिरुद्ध चन्द्रा (जिलाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग मोर्चा भा.ज.पा. कोरबा), पार्षदगण नरेन्द्र देवांगन, श्रीमति मथुरा देवी चन्द्रा, अजय चन्द्रा, श्रीमती चंद्रकली जयसवाल, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी चन्द्रा व बनवारी लाल चन्द्रा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मां भारती के छाया चित्र पर पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सभी मंचासन अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल, मोमेंटो, पुष्पगुच्छ व पुष्पहार से किया गया। अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि ने समाज को साथ देने के लिए धन्यवाद दिया व समाज के प्रत्येक कार्य मे पूर्ण सहयोग का वचन दिया। केंद्रीय अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि को आश्वाशन दिया कि समाज आपके साथ सदैव देगा। पार्षद नरेन्द्र देवांगन ने समाज को धन्यवाद देते हुए समाज की मांगों को पूरा करने का संकल्प लिया। सभी विशिष्ठ अतिथियों ने समाज को इस कार्यक्रम में बुलाने के लिए धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष ने समाज की मांगों के संदर्भ में महापौर को पत्र दिया जिसपर उन्होंने त्वरित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।
कार्यक्रम का सफल संचालन युवा ज़िला अध्यक्ष सीताराम चन्द्रा व कुमारी ट्विंकल चन्द्रा ने किया। आभार प्रदर्शन केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष (युवा समिति) रामकुमार चन्द्रा (मानु) ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरे चन्द्रा समाज कोरबा का योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी व शानदार नृत्य व रात्रि भोजन के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।