Cabinet Expansion : 20 अगस्त को होगा मंत्रिमंडल विस्तार…! गजेंद्र यादव, राजेश अग्रवाल और गुरु खुशवंत साहेब लेंगे शपथ

रायपुर, 19 अगस्त। Cabinet Expansion : साय कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले 8 महिनों से चला आ रहा सस्पेंस आखिर खत्म हो गया। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार 20 अगस्त को होगा। बुधवार को राजभवन में दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल शपथ लेंगे। तीनों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। इससे पहले वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल और राज्यपाल रमन डेका की मुलाकात ने कई चर्चाओं को जन्म दिया लेकिन श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने दस दिन पहले ही मुलाकात का समय मांगा था।
तीनों विधायकों की सीएम से मुलाकातमंत्रिमंडल विस्तार की खबरों के बीच दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव, आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब और अंबिकापुर राजेश अग्रवाल ने सोमवार रात मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की। उसके बाद तय हो गया कि तीनों विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा।
हरियाणा के तर्ज पर लागू होगा फार्मूला
तीन मंत्रियों की शपथ के साथ ही यह तय हो गया है कि छत्तीसगढ़ में भी हरियाणा की तर्ज पर अब 14 मंत्री होंगे। साय कैबिनेट में अभी मुख्यमंत्री समेत 11 मंत्री हैं। छतीसगढ़ की तरह हरियाणा की विधानसभा में भी 90 विधायक हैं। हरियाणा में बीजेपी सरकार में मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री हैं। लिहाजा, हरियाणा के फॉर्मूले को छत्तीसगढ़ में भी लागू करते हुए 3 और मंत्री बनाए जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ में राज्य बनने के बाद से 13 मंत्री ही बनते आए हैं। नियम के तहत 90 विधायकों में 13 मंत्री बन सकते हैं, इसलिए मुख्यमंत्री समेत 14 मंत्री भी हो सकते हैं।