Korba Municipal : नगर आयुक्त आशुतोष पांडेय का निरीक्षण दौरा…! अतिक्रमण की स्थिति का लिया जायज़ा
सफाई पर सख्ती के निर्देश

कोरबा, 20 जुलाई। Korba Municipal : शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के अभियान के तहत नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने शनिवार को कोसाबाड़ी चौक से जिला अस्पताल तक पैदल भ्रमण कर सफाई व्यवस्था और अतिक्रमण की स्थिति का जायज़ा लिया।इस दौरान सड़क और फुटपाथ पर किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया और गुमटी, ठेला लगाने वालों को कड़ी चेतावनी दी गई।
स्वच्छता पर विशेष ध्यान, दुकानदारों को निर्देश
आयुक्त पांडेय ने साफ शब्दों में कहा कि, “दुकानों और गुमटियों के सामने प्लास्टिक कचरा जमा न होने दें, सभी दुकानदार अपनी दुकान के पास डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखें, और ग्राहकों को भी डस्टबिन में कचरा डालने के लिए प्रेरित करें। नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।”
कोयले की अंगीठी जब्त, धुआं फैलाने पर आपत्ति
निरीक्षण के दौरान मुख्य मार्ग पर कोयले की जलती हुई अंगीठी देखी गई, जिससे आसपास धुआं फैल रहा था। आयुक्त ने इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक बताते हुए अंगीठी को जब्त करने के निर्देश दिए।
सफाई कर्मियों से संवाद, सुरक्षा उपकरणों पर चर्चा
आयुक्त ने सफाईकर्मियों से सीधे संवाद किया और उनके द्वारा उपयोग किए जा रहे सुरक्षा उपकरणों व ड्यूटी समय की जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारियों को बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए प्रोत्साहित भी किया।
पोड़ीबहार बस्ती में जनसुनवाई
भ्रमण के अंतिम चरण में आयुक्त ने पोड़ीबहार बस्ती का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से उनकी समस्याएं जानीं और कचरा निष्पादन व नाली सफाई को लेकर फीडबैक लिया। उन्होंने तिराहे के पास व्यवसायिक परिसर में कचरा जमा न करने की सख्त हिदायत दी।
वरिष्ठ अधिकारी रहे साथ
इस निरीक्षण दौरे में आयुक्त विनय मिश्रा, जोन कमिश्नर भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय तिवारी सहित अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे।