कोरबा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ठीक पहले जनपद पंचायतों के सीईओ का तबादला करते नई पदस्थापना जारी की गई है। जारी सूची के मुताबिक कोरबा जनपद सीईओ का प्रभारी कौशाम्बी गबेल को सौंपा गया है। वही पोड़ी जनपद सीईओ प्रभार जय प्रकाश डडसेना को बनाया गया है।
बता दें कि राज्य शासन ने मंडल संयोजक से क्षेत्र संयोजक के पद पर पदोन्नत के साथ तबादला आदेश जारी किया है।करीब पचास से ज्यादा जनपद पंचायत सीईओ इस आदेश से प्रभावित हुए है।
देखे आदेश