
कोरबा। करतला पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 21.420 लीटर अंग्रेजी शराब और वाहन जप्त किया है। कार्रवाई 10 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर एव्हरेस्ट चौक, हेडमोरिया के पास की गई, जहां संदिग्ध वाहन क्रमांक CG 12 AV 4531 को रोककर तलाशी ली गई।
जांच में वाहन से रेडमी मदिरा के 11 पाव, सीजी फाइन व्हिस्की के 94 पाव और जम्मू स्पेशल व्हिस्की के 10 पाव मिले, जिनकी कुल मात्रा 21.420 लीटर और कीमत लगभग 10,080 रुपये आंकी गई। वाहन की कीमत 20,080 रुपये है। आरोपी की पहचान गजराज राठिया (27), निवासी ग्राम बिहरचूआ, थाना करतला, के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 129/25 और धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर और एसडीओपी बेनेडिक्ट मिंज के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी करतला कृष्ण कुमार वर्मा के नेतृत्व में की गई।
कोरबा पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब, नशीले पदार्थ या किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।