Featuredकोरबाक्राइमसामाजिक

Korba: कलयुग के कल्कि का पैगाम..हत्या रुकेगी नही…”पांच लोगों का लूंगा जान ” गांव में सनसनी…

कोरबा। जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम नवापारा निवासी जितेंद्र कंवर के घर की दीवारों पर जो धमकी भरे संदेश लिखे हैं वो इन दिनों पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। घर के बाहर सो रहे राम सिंह कंवर को मौत की नींद सुलाने वाला आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है, हालांकि पुलिस अपराध कायम कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। हत्या के दिन उसने मृतक के पुत्र जगदीश की हत्या करने धमकी भरा संदेश लिखा था। कल तक गांव के लोग इसे सामान्य रुप से देख रहे थे मगर जिस तरह से एक बार फिर से उसने दिवारों पर अपने मन की बात लिखी है उससे पूरा गांव दहशत में है।

 

खुद को कलयुग के कल्की का अवतार बताते हुए अज्ञात सख्श ने लिखा है कि राम सिंह की मौत के बाद पांच और लोगों की हत्याएं होंगी, गांव में शराब को बंद करो, अगली वारदात पकरिया गांव से होगी, इस बार मोनू की बारी है, धोखा देना है। पुलिस को भी धमकाते हुए उसने लिखा है कि अगर पुलिस उसकी खोज करेगी तो उन्हें भी दिक्कत होगी। इन तमाम धमकी भरे संदेश को भले ही पुलिस गंभीरता से ना ले लेकिन गांव के लोग काफी डरे हुए हैं, खासकर मोनू नाम का युवक जिसकी मौत का दिन अज्ञात आरोपी ने मुकर्रर कर दिया है। इस संबंध में कोरबा सीएसी ने कहा है कि अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है जल्द पकड़ लिया जाएगा।

 

दीवार पर धमकी भरा संदेश लिखने वाला व्यक्ति कौन है,कहां का रहने वाला इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी की पहचान करना है और उसके बाद दूसरी चुनौती उसे पकड़ने की है। देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस तरह के धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी को कब तक पकड़ पाती है।

कुछ दिन पहले राम सिंह घर के आंगन में सो रहा था जिसे अज्ञात हत्यारे ने हमला कर दीवाल पर संदेश लिखा था, घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई है अब हत्यारे ने फिर से गांव में संदेश लेकर सनसनी फैला दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button