Featuredकोरबाछत्तीसगढ़राजनीतिसामाजिक

Korba: आ रहे है सरकार, सज रहा दरबार..टेंशन में अफसर…क्योंकि गिर सकता है अफसरों पर सस्पेंशन का गाज

कोरबा। विष्णुदेव सरकार के सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो रही है। संवाद से समाधान वाले तीसरे चरण के लिए आज कोरबा के पाली सीएम का उड़नखटोला उतरने वाला है। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की टीम छुट्टी के दिन रविवार से टेंशन में है।

विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआज आज से हो रही है। संवाद से समाधान वाले तीसरे चरण में अफसर जनता को ये बताएंगे कि उनकी समस्या कहां उलझी थी और अब कहां तक सुलझी है। संवाद से समाधान वाला ये अभियान 31 मई तक चलेगा। करीब 25 दिन चलने वाले इस अभियान में अफसरों को जनता की परेशानियों का समाधान ढ़ूंढना होगा। मुख्यमंत्री और उनके मंत्री उड़न खटोले में खुद शिविर तक पहुंचेंगे। यानि जनता की समस्या तो सुलझनी हैं मगर अफसरों की …।

वैसे भी पहले चरण और दूसरे चरण में कई जिलों के कलेक्टर बदल गए..अब 25 दिन चलने वाले इस अभियान का क्या होगा इसे लेकर मंत्रालय में चर्चा हो रही है। असल में सीएम सचिवालय ने कलेक्टर्स की निगरानी के लिए सीनियर अफसरों की टीम को काम पर लगा दिया है।

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल पर डेटा फीड है, बस एक ​क्लिक और पूरी कुंडली तैयार। यानि इन 25 दिन में कमजोर परफार्मेंस वाले जिलों के कलेक्टर की एक और तबादला सूची जारी हो सकती है और बाकी अफसरों की परीक्षा होनी है। इस बार सरकार पूरा होमवर्क लेकर आ रही है यानि बहाने बाजी की कोई गुंजाइश नहीं है..तो जना​ब समाधान के लिए तैयार रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button