
कोरबा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हसदेव नदी तट की चौकी देशभक्ति के रंगों में नहाई नजर आ रही है। रंग-बिरंगी एलईडी लाइटों से सजी यह सरकारी इमारत मानो तिरंगे की चमक बिखेरते हुए हर आने-जाने वाले को देशप्रेम का संदेश दे रही है।
बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर जिले के सभी सरकारी भवनों को झिलमिल लाइट से सजाया जाता है। हां ये बात अलग है कि कुछ अधिकारी मात्र औपचारिकता निभाने के लिए भवनों में सजावट करते हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्दार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले के सभी थाना चौकियों को झिलमिल लाइटों से सजाया गया है। जिसमे कई थाना की सजावट आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जिले के कुछ पुलिस अफसर ऐसे भी है जो स्वस्फूर्त भाव से देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर मन से गणतंत्र का संदेश जन-जन तक पहुंचाते हैं। ऐसे ही जिले में पुलिस के कई जवान है जो हर बार अलग अंदाज में लोगों के साथ राष्ट्रीय पावन पर्व को सेलिब्रेट करते है। इस स्वतंत्रता दिवस पर हसदेव तट की चौकी को तीन रंगों के गुब्बारे से सजाकर तिरंगा बनाकर देशप्रेम का संदेश पहुंचा रहे है। गणतंत्र दिवस मनाने के उनके अनोखे अंदाज को देखकर लोग उनके भाव के सामने नतमस्तक हो रहे हैं।