कोरबा। एक ही कार्यालय में दो अधिकारियों को बैठा देख वहां पहुंचने वाले लोग हैरान हो जा रहे हैं. दोनों ही अधिकारी विभाग का कामकाज देख रहे हैं. कुर्सी की लड़ाई ट्रांसफर और हाइकोर्ट स्टे की वजह से चल रही है।
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में दो सरकारी अधिकारियों के बीच अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दो सरकारी अधिकारी एक ही पद के लिए अलग अलग कुसरी लगाकर बैठ रहे हैं. दोनों सरकारी अफसरों का कहना है कि मैं यहां का अधिकारी हूं. ऑफिस में दोनों अधिकारी अलग-अलग कुर्सियां डालकर बैठ गए हैं और कामकाज भी संभाल रहे हैं. कुर्सी की यह लड़ाई कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा आरईएस एसडीओ के पद को लेकर है. एसडीओ राजेश गुप्ता का ट्रांसफर पर हाईकोर्ट से स्टे लेकर एसडीओ का दावा ठोक रहे है तो जीएनएस राठौर ट्रांसफर के बाद पदस्थ होने को लेकर अड़े है।दोनों के बीच कुर्सी को लेकर खींचतान चल रही है.
एसडीओ का ऑफिस पोदीउपरोडा के जनपद कैम्पस में जहाँ काम के सिलसिले में ऑफिस आने वाले लोग एक ही पद पर दो अधिकारियों को देखकर भ्रमित हो जाते हैं. यह देख वहां आने वाले लोग काफी नाराज भी होते हैं.
दो अधिकारियों को एक साथ देख लोग काफी हैरान
है एसडीओ राजेश गुप्ता का कहना है कि मेरे पास हाईकोर्ट स्टे का आदेश है. इसलिए वह ऑफिस में बैठ रहे हैं. वहीं, जीएनएस राठौर ऑफिस में बैठकर कह रहे हैं राज्य सरकार ने तबादला करते हुए पोड़ी भेजा है. इसलिए वह ऑफिस में बैठ रहे हैं. दोनों ही अधिकारी ऑफिस में बैठकर काम कर रहे हैं. यह देख वहां आने वाले लोग काफी हैरान हैं.