
कोरबा। एक मुहावरा है “होम करते हाथ जलाना” ये पंक्ति बालको के रितेश नथानी पर सटीक बैठ रही है। रानी धनराज कुंवर के सामने संचालित ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक महेश मालानी को कारोबार को बढ़ाने उधार दिया। अब मालानी बंधु उल्टा रितेश पर सूदखोरी का आरोप लगाते कानूनी कार्यवाही की मांग करते हुए रकम लौटाने से इंकार कर रहे है।
बता दें कि ज्योति इलेक्ट्रॉनिक के संचालक महेश मालानी ने खस्ता हालत का रोना रोते हुए रकम उधार ली और अब लौटाने की बारी आई तो शेर बनकर उल्टा दहाड़ मारते हुए सूदखोरी का आरोप लगा रहे है। सूत्रधार की माने तो ज्योति इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक कर्ज में डूबने के बाद नियत खराब करते हुए बचने का उपाय ढूंढ रहा है।
मालानी बंधु पर दर्ज है अपराध
इधर दूसरी तरफ रितेश नथानी के द्वारा विगत महीने में व्यापारी महेश मलानी के विरुद्ध की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मलानी सहित चार लोगों के विरुद्ध धारा 420, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।