Featuredकोरबाछत्तीसगढ़सामाजिक

Korba : आ रहे है सरकार, फ़्लोरा मैक्स से जुड़े 30 हजार महतारियो को न्याय का इंतजार ..या इसी तरह ठगी का धंधा चलता रहेगा सांय सांय …

Korba : सूबे के सरकार यानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज कोरबा आ रहे है। उनके सभा संबोधन के लिए सीएसईबी ग्राउंड में दरबार सजाया गया है। उनके आगमन को लेकर आमजन के मन मे एक सवाल कौंध रहा है कि क्या फ़्लोरा मैक्स से जुड़े 30 हजार आदिवासी महतारियो को न्याय मिल पायेगा या यूं ही ठगी का धन्धा चलता रहेगा सायं सायं।

बता दें कि प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय आज 12 बजे सीएसईबी ग्राउंड में आमजन को संबोधित करेंगे। उनके आगमन से फ़्लोरा मैक्स कम्पनी में अपार धन राशि गंवाने वाले समूह की महतारियो को उम्मीद है कि उनके डूबे रकम की वापसी होगी। फ़्लोरा मैक्स कंपनी ने पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे जिस ढंग से ठगी किया है उससे प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। फ़्लोरा मैक्स की ठगी और पुलिस प्रशासन के काम को समझते हुए लोग कहने लगे है कि क्या 30 आदिवासी महतारियो को मिल पायेगा न्याय या यूं ही ठगी का धंधा चलता रहेगा सायं-सायं..!

छत्तीसगढ़ के पांच जिला कोरबा समेत बिलासपुर, जांजगीर- चांपा, मुंगेली व रायगढ़ के 37 हजार महिलाओं से करीब 110 करोड़ रुपये जमा कराया। इसमें 95 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने लोन पर पैसे लेकर जमा किए थे। कोरबा के कोतवाली में भी धोखाधड़ी का एक ओर मामला दर्ज है। ईमलीडुग्गू में रहने वाले कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह समेत 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।लोन लेकर फ़्लोरा मैक्स में इन्वेस्ट करने वाले ग्रामीण और शहरी श्रम एरिया के ज्यादातर महिलाएं है। जो लोन रिकवरी की टेंशन सामाजिक अपमान से गुजर रही है।

 

शहीद स्मृति दिवस में एसपी कार्यालय के शहीदों के परिजनों को बांटा का गिफ्ट

 

ये जो ऊपर में तस्वीरे देख रहे है वो फ़्लोरा मैक्स कंपनी की महिलाओं की है जो शहीद दिवस पर शहीद परिवार के परिजनों को गिफ्ट दे रहे है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर ठगी करने वाली कंपनी के लोगो को एसपी कार्यालय में स्पॉन्सर किसने किया था, क्योंकि एसपी कार्यालय में हुए कार्यक्रम को देखकर फ़्लोरा में इन्वेस्टरों की संख्या बढ़ी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button