कोरबा।गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में आज 16 शासकीय विभागों द्वारा आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। वन विभाग द्वारा किंग कोबरा एवं वन्य जीव पर प्रस्तुत झांकी को प्रथम स्थान, स्वच्छता पर आधारित नगर पालिक निगम की झांकी को द्वितीय स्थान, कृषि संबंधित कार्यों पर आधारित कृषि विभाग की झांकी को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ झांकी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना पुरस्कार अंतर्गत राम अवतार उरांव को 50 हजार की राशि आईआईटी में चयन होने पर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम उत्कृष्ट कार्य करने वाले 90 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला स्वसहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला, डीएफओ अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई, जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ प्रदीप साहू सहित जिला तथा पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं आम जनता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।