Featuredकोरबासामाजिक

Korba : शिक्षाविद प्रो (डा) पंकज मिश्रा ने कोरबा का बढ़ाया मान.. लखनऊ में आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन हायर एजुकेशन 2024 पुरस्कार से हुये सम्मानित…

0 ग्लोकल यूनिवर्सिटी में प्रो वाइस चांसलर के पद पर दे रही अपनी सेवाएं

0 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार हो रहे सम्मानित

कोरबा। लखनऊ उत्तर प्रदेश में 2 अगस्त को आयोजित 12वें न्यू नॉर्मल – एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड्स 2024′ में कोरबा के प्रो (डा) पंकज मिश्रा को आउटस्टैंडिंग लीडरशिप इन हायर एजुकेशन 2024′ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है किया गया है।

 

इन्होंने जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से स्कूली शिक्षा एवं हरदीबाजार महाविद्यालय में स्नातकोत्तर के पश्चात कमला नेहरू महाविद्यालय में अपनी सेवाएं दी, इसके पश्चात इन्होंने कृष्चन इंजीनियरिंग कालेज भिलाई, यूपीईइस पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी देहरादून उत्तराखंड में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य किया। पी एच डी पश्चात डॉक्टरेट की उपाधि लेकर देश के ख्यातिलब्ध विभिन्न विश्वविद्यालयों में इन्होंने सेवाएं दी।

वर्तमान में श्री मिश्रा ग्लोकल यूनिवर्सिटी में प्रो वाइस चांसलर के पद पर कार्यरत है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा संबंधी मुद्दों विशेषकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि पर व्याख्यान देने इन्हे विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं संस्थाओं द्वारा आमंत्रित किया जाता है।

देश के ख्यातिलब्ध शिक्षविदो में शामिल होकर कोरबा का मान इन्होंने बढ़ाया है। श्री मिश्रा की माताजी स्व लीलावती मिश्रा भी कोरबा में व्याख्याता रही हैं, इनके दोनो भाई तारकेश मिश्रा एवं हरीश मिश्रा भी शिक्षकीय कार्य से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button