कोरबा। बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के बस्तर जंक्शन के बस्तर टाइगर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या की निंदा करते हुए दर्री प्रेस क्लब ने शनिवार के शाम को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। दर्री प्रेस क्लब के सदस्यों ने जैलगांव चौक से दर्री प्रेस क्लब तक कैंडल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान कोरबा दर्री प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी ने पत्रकार हितों से जुड़े मुद्दों को उठाया। यह भी कहा कि वर्तमान दौर पत्रकारिता के लिए चिंतनीय है। ऐसे समय में पत्रकारों को एकजुट रहकर संघर्ष करने की जरूरत है। आपसी मतभेदों को जोड़कर भूल कर पत्रकारों को एक मंच पर आना चाहिए। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकार जगत में रोष व्याप्त है। सभी इस मुद्दे को लेकर उद्वेलित हैं।