![](https://newspowerzone.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_20250212_184319-733x470.jpg)
कोरबा। कटघोरा एसडीएम ने इमली छापर से सर्वमंगला मार्ग 13 फरवरी को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जारी आदेश में उन्होंने इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करने की बात कही है।
बता दें कि कटघोरा एसडीएम ने एक दिवस के लिए सर्वमंगला मार्ग को किया है। जारी आदेश में उन्होंने लिखा है कि सर्वमंगला से इमलीछापर के मध्य फोर लेन सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य के शेष भाग में बरमपुर मोड के पास स्थित सड़क में नागरिकों को आवागमन में हो रही असुविधा के कारण उक्त भाग में डामरीकरण का कार्य प्रस्तावित है। जिसके संबंध में कार्यालय अ०वि०अ० (लो०नि०वि० क.02) कटघोरा के द्वारा प्राप्त पत्र क./92/अविलि / कटघोरा 10.02.2025 के माध्यम से उक्त मार्ग में यातायात का घनत्य अत्यधिक होने से डामरीकरण कार्य की गुणवत्ता प्रभावित होना व्यक्त किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए एक दिवस दिनांक 13.02.2025 को सर्वमंगला से इमलीछापर के मध्य फोर लेन सी.सी. मार्ग निर्माण कार्य के शेष भाग में बरमपुर मोड के पास स्थित सड़क मार्ग से आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित करते हुए परिवर्तित मार्ग हेतु कुसमुण्डा (इमलीछापर) बांकी बेलवाडीह जेंजरा (कटघोरा) कोरबा बिलासपुर तथा कोरबा से जॅजरा (कटघोरा), बेलवाडीह बांकी कुसमुण्डा (इमलीछापर) मार्ग में आवागमन का परिचालन सुनिश्चित किया जाता है।