
कोरबा। कोरबा की सड़क एक बार खून से लाल हो गई है। ये दिल को झकझोर देने वाला हादसा उरगा थाना के अंतर्गत आने वाले सेमी पाली की है। जहां बाइक सवार को ट्रेलर चालक ने ठोकर मार दिया। घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। एक्सीडेंट से गुस्साए ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर रहे है ।
घटना शुक्रवार की रात्र लगभग 8 बजे की है। ग्राम बरीडीह निवासी दो व्यक्ति उरगा से वापस बरीडीह जा रहे थे। तभी सेमीपाली में एक ट्रेलर ने उन्हें चपेट में ले लिया। बाइक सवार दोनों ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर के बाद ग्रामीण भारी संख्या में इकट्ठे हो गए। उन्होंने भारी वाहनों पर इस मार्ग में प्रतिबन्ध लगाने की और 4 लेन सड़क से उन्हें आवागमन करने के निर्देश की आवश्यकता बताई है। ग्रामीणों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया है।
हादसा की सूचना पाकर उरगा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई है और चक्काजाम समाप्त करने का प्रयास कर रही है।