
कोरबा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोरबा एसपी को लेकर अश्लील कमेंट्स किए जाने के बाद जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थ्रेड प्लेटफॉर्म पर हुआ विवादित पोस्ट
जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया के थ्रेड्स प्लेटफॉर्म पर प्रकाश तिवारी नामक यूजर ने एसपी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी की। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गया और पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठने लगे। इसके बाद जिले की साइबर टीम और विशेषज्ञों की टीम आरोपी यूजर की तलाश में जुट गई है।
पहले कलेक्टर को भी बनाया गया था निशाना
यह पहला मामला नहीं है। पूर्ववर्ती सरकार के दौरान भी कोरबा की महिला कलेक्टर पर फेसबुक पर अश्लील टिप्पणी की गई थी। उस समय भी प्रशासनिक हलकों में यह मामला चर्चा का विषय बना था।
पुलिस अलर्ट मोड में
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोरबा पुलिस ने तकनीकी जांच तेज कर दी है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा भी किया जा रहा है।
सायबर टीम जुटी जांच में – सीएसपी
दर्री सीएसपी विमल पाठक ने कहा कि सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल खबर होने की सूचना पर सायबर की टीम जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।