
कोरबा। पाली खदान में दो गुटों में हुए गैंगवॉर के बाद एसपी ने थाना प्रभारी एसआई विनोद सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। अब उरगा थाना संभाल रहे युवराज तिवारी को पाली थानेदार बनाया गया है।
बता दें कि शुक्रवार की देर रात पाली के बुडबुड कोयला खदान में कोयला लोड को लेकर दो गुटों में गैंगवार के बाद रोहित जायसवाल की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद पाली में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इस बीच घटना दिनांक को थानेदार विनोद सिंह थाने से नदारत रहे । ड्यूटी में बरती गई लापरवाही को ध्यान में रखते हुए एसपी सिद्दार्थ तिवारी ने एसआई विनोद सिंह को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है। अब उरगा थाना संभाल रहे युवराज तिवारी को पाली का थानेदार बनाया है। वही दर्री थाना का प्रभार निरीक्षक ललित चन्द्रा को दिया है।