Uncategorized
Korba Breaking: हरदीबाजार में CBI का छापा..SECL फर्जी मुआवजे से जुड़ा है मामला…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोयलांचल के हरदी बाजार में एक जायसवाल के घर सीबीआई ने दबिश दी है। एसईसीएल क्षेत्र में सीबीआई की दस्तक के बाद फर्जी कारोबारियों में खलबली मच गई है।
बता दें कि सोमवार की सुबह हरदी बाजार थाना के हिन्द एनर्जी के जीएम के घर सीबीआई ने छापेमार करते हुए दस्तावेज खंगाल रही है। खबरिलाल की माने तो एसईसीएल से गतल तरीके से मुआवजा प्रकरण तैयार कर रकम लेने की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। बहरहाल कोयलांचल में सीबीआई की एंट्री के बाद गलत तरीके से रकम बनाने वालो में खलबली मची है।