
कोरबा, 07 अगस्त 2025 । कोरबा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 में लगातार हो रही बिजली समस्याओं से परेशान नागरिकों ने आज तुलसी नगर स्थित बिजली ऑफिस का घेराव किया। इस आंदोलन का नेतृत्व वार्ड के पार्षद तामेश अग्रवाल ने किया, जिन्होंने वार्डवासियों की समस्याओं को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों से सीधे चर्चा की।
इस दौरान वार्ड 4 के पार्षद रवि सिंह चंदेल भी पार्षद अग्रवाल के निवेदन पर मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को वार्ड 5 की गंभीर बिजली समस्या से अवगत कराया। नागरिकों का कहना है कि क्षेत्र में बार-बार बिजली गुल होने और लो-वोल्टेज की समस्या ने जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।
वार्डवासियों ने चेतावनी दी कि जब तक बिजली आपूर्ति की समस्या का स्थायी समाधान नहीं किया जाता, घेराव आंदोलन जारी रहेगा। लोगों की मांग है कि विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करे, वरना बड़ा जनआंदोलन किया जाएगा।
बिजली विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है, परंतु वार्डवासी अब ठोस कार्रवाई की प्रतीक्षा में हैं।