
कोरबा। Korba Accident: जिले के मुकुंदपुर से मड़वारानी मार्ग पर रविवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जब सक्ती जिले के रेड़ा गांव से खरहरी की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा, वहीं इलाके में सनसनी फैल गई।
Korba Accident: बता दें कि पिकअप में सवार कई ग्रामीण किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। हादसे में कुछ लोग नहर से बाहर निकल आए, लेकिन दो महिलाएं और तीन बच्चे अब भी लापता हैं। उनकी तलाश में राहत-बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। इधर पिकअप चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
Korba Accident: सूचना मिलते ही कोरबा पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। नहर में गहरे पानी और तेज बहाव के कारण बचाव कार्य में चुनौतियां आ रही हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की टीमें लापता लोगों को ढूंढने में जुटी है।