
कोरबा। दीपका थाना के अंतर्गत आने वाले झाबर सिरकी मोड़ पर 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही सीन ऑफ क्राईम की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। टीम ने प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है।
बता दें कि थाना दीपका क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झाबर सिरकी मोड़ में परस राम रोहिदास उम्र लगभग 60 वर्ष का शव घर के बाहर पड़ा हुआ है कि सूचना पर सीन ऑफ क्राईम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ सत्यजीत सिंह कोसरीया वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पहुंचे घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किए प्रथम दृष्टीया ईंट एवं बांस के डंडे से मारने से आंतरिक चोंट पहुंचने से मृत्यु होना प्रतीत होता है मृत्यु की स्पष्ट कारण पता लगाने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य एवं प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने एवं पोस्टमॉर्टम कराने निर्देशित किया गया है।