Featuredकोरबापुलिस

Korba:245 लीटर डीजल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार.. साथ में हुआ जब्त कैम्पर और जेसीबी, टीआई ने कहा…

कोरबा। दीपका कोल माइंस के डोजर वाहन से डीजल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से एक कैम्पर और खरीददार से जेसीबी को जब्त किया है। इस संबंध में दीपका टीआई युवराज तिवारी ने कहा क्षेत्र में अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

बता दें कि प्रार्थी सुरक्षा प्रभारी धनाराम सूर्यवंशी एसईसीएल गेवरा परियोजना का थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया, कि दिनांक 27.08.2024 को शाम लगभग 07:00 बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि गेवरा खदान के भठोरा फेस में एक कैम्पर वाहन में दो व्यक्ति डोजर मशीन से डीजल चोरी कर कैम्पर में भाग रहे है। सूचना के बाद हमराह स्टाफ को भठोरा फेस की तरफ जाते समय एक कैम्पर वाहन तेजी से पार होते दिखा। जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया। पकडे गए दोनो डीजल चोर से पुछताछ करने पर कैम्पर में 04 नग 35 लीटर वाले 4 जरिकेन में डीजल भरकर कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BG 4219 में भरा मिला। गाड़ी में 02 खाली जरिकेन एक डीजल निकालने का पाइप और बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BF 0879 कुल कीमती करीबन 824000 रूपये को जब्त किया गया। जिस पर आरोपित 01. फुलेश्वर कश्यप पिता रामायण प्रसाद कश्यप उम्र 31 वर्ष साकिन बम्हनीकोना थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. 02. व्यक्ति उमाशंकर राठौर पिता परमेश्वर राठौर उम्र 20 वर्ष साकिन रलिया थाना हरदीबाजार जिला कोरबा छ.ग. को थाना गया। मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण को दिया गया। पुलिस अधीक्षक सिदार्थ तिवारी (भा०पु० से०), अति० पुलिस अधीक्षक कोरबा यू.बी. एस. चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविन्द्र कुमार मीना (भा०पु० से०) को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर उनके निर्देशन, मार्गदर्शन पर थाना दीपका में अपराध क्रमांक 265/2024 धारा 303 (2), 3(5) BNS पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। अरोपियो से पुछताछ करने पर चोरी किए डीजल मे से 105 लीटर डीजल को जेसीबी कमांक CG12 U 1285 के आपरेटर उमेश पटेल को बिक्री करना बताया है। जेसीबी आपरेटर उमेश पटेल को जेसीबी के साथ थाना तलब कर पुछताछ किया गया जो आरोपीगण से 35 लीटर वाले तीन जरिकेन में कुल 105 लीटर डीजल को खरदीना और जेसीबी कमांक CG12 U 1285 में डालना बताया है। डीजल खरीददार आरोपी उमेश पटेल को पेश करने पर उक्त जेसीबी को जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 317 (2) बीएनएस का पाए जाने से धारा 35 (1) (b) (ii) बीएनएसएस के तहत नोटिस दिया गया है। आरोपिगण फुलेश्वर कश्यप और उमाशंकर राठौर के विरूद्ध धारा सदर का अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 28.08.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। डीजल चोरी के विरुद्ध थाना दीपका पुलिस द्वारा लगातर कार्यवाही किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button