Korba रफ्तार का कहर: स्कूटी में युवक को ट्रक ने ने ठोका.. युवक की मौत, चालक गिरफ्तार…

कोरबा। कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत भैसमा बाजार चौक के समीप बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर स्कूटी को ठोकर मारते हुए दीवाल से टकरा कर थमी। हादसे में स्कूटी सवार नाबालिक युवक की मौत हो गई।
घटना मंगलवार रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ग्राम बेंदरकोना निवासी परमेश्वर कंवर 16 वर्ष अपने परिजनों के साथ भैसमा के एक दुकान में कपड़ा लेने गया हुआ था। परिजन कपड़ा खरीद रहे थे और परमेश्वर बाहर स्कूटी पर बैठ मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक अचानक से परमेश्वर को ठोकर मारते हुए दीवाल से टकरा कर थमी। हादसा और तेज आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में 112 वाहन की मदद से परमेश्वर को जिला अस्पताल रवाना किया गया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक काफी नशे में था। चालक को मौके पर पहुंची उरगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ट्रक व स्कूटी की जप्ती की गई है।