
कोरबा, 29 जुलाई 2025। कलेक्टर अजीत वसंत ने मंगलवार को समय-सीमा बैठक में सभी विभागों के कामकाज की समीक्षा करते हुए कई सख्त और दूरदर्शी निर्देश जारी किए। उन्होंने राज्य शासन की फ्लैगशिप योजना अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड अंतर्गत केपीआई में प्रदर्शन सुधारने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया। खासकर राजस्व, स्वास्थ्य, उद्योग, खाद्य, श्रम, जिला पंचायत जैसे विभागों को योजनाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि स्थानांतरण के बावजूद जॉइनिंग न करने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्रवाई की जाए।
उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले आवेदनों को बिना कारण निरस्त न करने और समय पर निराकरण करने पर भी जोर दिया। श्रम विभाग को निर्देशित किया गया कि वे पंजीयन शिविर लगाकर योजनाओं का लाभ श्रमिकों और उनके परिवारों तक पहुँचाएं।
वन अधिकार पट्टा वितरण में गड़बड़ी की शिकायत के मामले में फर्जी पट्टा पाए जाने पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास व एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश मिले।
शासकीय भूमि के दुरुपयोग से जुड़ी शिकायतों की त्वरित जांच कर जल्दी कार्रवाई के लिए भी कलेक्टर ने सख्ती दिखाई।
भवन निर्माण कार्यों में स्थल विवाद की समस्या को हल करने के लिए एसडीएम व तहसीलदार से समन्वय करने की बात कही गई।
गैस सिलेंडर से स्कूल, आंगनबाड़ी और छात्रावासों में भोजन पकाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
प्राकृतिक आपदा के मद्देनज़र निर्देश
पिछले कुछ दिनों की तेज बारिश के बाद, ग्रामीण इलाकों में पुल-पुलियों और सड़कों की क्षति का आंकलन कर उसकी सूची प्रस्तुत करने के निर्देश PMGYSY के ईई को दिए गए। साथ ही पर्यटन व धार्मिक स्थलों के विकास हेतु प्रस्ताव तैयार कर जानकारी देने को भी कहा गया।
उपस्थित अधिकारी:
बैठक में नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत CEO दिनेश कुमार नाग, अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज बंजारे सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के मुख्य बिंदु
स्थानांतरण के बाद जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही के निर्देश
अटल मॉनिटरिंग डैशबोर्ड के केपीआई में सुधार के लिए सभी विभागों को मिली चेतावनी
शासकीय जमीन संबंधी गड़बड़ियों की शिकायतों पर त्वरित जांच व कार्रवाई के निर्देश
सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य प्रणाली अपनाने के निर्देश
बारिश से क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की सूची बनाकर प्रस्ताव तैयार करने का आदेश
स्कूल, छात्रावास व आंगनबाड़ी में गैस सिलेंडर से भोजन पकाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश