
बिलासपुर। हाईवे पर देर रात संदिग्ध हरकतें करने वालों पर सकरी पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। नाइट गश्त के दौरान पुलिस ने धावा बोलकर 5 महिलाओं समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया।
कई दिनों से पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं कि हाईवे पर कुछ लोग राहगीरों को रोककर डरा-धमकाकर वसूली करते हैं और अनैतिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने रात में दबिश दी और आरोपियों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों को कार्यपालक दंडाधिकारी के सामने पेश किया गया है। वहीं 4 अन्य के खिलाफ धारा 128 बीएनएसएस के तहत इस्तगासा दाखिल किया गया है। सभी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि हाईवे पर इस तरह की गतिविधियों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।