
कोरबा, 08 अगस्त 2025।भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। पर्व की गरिमा बनी रहे और कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए कोरबा पुलिस ने कमर कस ली है। यातायात व्यवस्था से लेकर महिला सुरक्षा और भीड़भाड़ वाले स्थानों तक पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं।
इस कड़ी में कोरबा जिले के दर्री थाना पुलिस ने आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया। यह अभियान एनटीपीसी बस स्टैंड और थाना परिसर के समीप संचालित किया गया, जिसमें विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की सघन जांच की गई।
थाना प्रभारी ललित चंद्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकना और नागरिकों को सुरक्षित माहौल देना है, ताकि वे रक्षाबंधन का पर्व शांति और उल्लास के साथ मना सकें।
- अभियान के दौरान पुलिस ने
बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को समझाइश दी, - तीन सवारी बैठाकर चलने वालों को चेतावनी दी,
- संवेदनशील चौक-चौराहों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी।
थाना प्रभारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से तैनात रहेगा। साथ ही अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर सख्त नजर रखी जा रही है।
कोरबा पुलिस की अपील
नागरिक नियमों का पालन करें, बिना हेलमेट वाहन न चलाएं और त्योहारी भीड़भाड़ में सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।