
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने कटघोरा और पाली बीएमओ को ब्यस्थापन के तहत हटाते हुए डॉ रंजना तिर्की को कटघोरा और अनिल सराफ को पाली बीएमओ बनाया है।
बता दें कि कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा एक आदेश जारी कर कटघोरा के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रुद्रपाल सिंह और पाली ब्लॉक के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सी एल रात्रे को व्यवस्थापन के तहत हटाकर उनके स्थान पर नई पदस्थापना की गई है। इन्हें हटाने की वजह तो आदेश में नहीं बताई गई है लेकिन पिछले दिनों सर्पदंश से दो मौत के मामले में समय पर उपचार का लाभ और आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कटघोरा बीएमओ के खिलाफ प्रदर्शन कर चक्काजाम किया गया था। इन्हें हटाने की मांग की गई थी। इसी तरह पाली मैं आर्थिक अनियमितता का मामला उजागर हुआ है जिसकी जांच की जा रही है।