Featuredकोरबासामाजिक

Korba : कल के लिए जल बचाने की पुनीत पहल, चलाया जा रहा महाभियान, छठवें दिन पोड़ी बहार तालाब में किया गया स्वच्छता के लिए श्रमदान

कोरबा। हमें अपने आने वाले कल की प्यास बुझाने जल की एक एक बूंद को सहेजना आवश्यक है। अगर आज से सार्थक कदम न उठाए तो भावी पीढ़ी के पीने के शुद्ध पानी के लिए तरसने को विवश हो जाने से इंकार नहीं किया जा सकता। यही चिंतन करते हुए क्षेत्र के सेवाभावी लोगों ने बीड़ा उठाया और जल संरक्षण का संकल्प धारण किया है।

 

पिछले छह दिनों से महाभियान चलाया जा रहा है। इसके छठवें दिन पोड़ी बहार मुक्तिधाम स्थित तालाब में स्वच्छता के लिए श्रमदान कर लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रयास किया गया। क्षेत्र के निवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया और इस पुनीत पहल में सहभागी बने।

एक अप्रैल से आरंभ किए गए स्वच्छता महा अभियान के तहत छठवें दिन आज सुबह 6 बजे से सुबह 9 बजे तक पोड़ीबहार मुक्तिधाम तालाब की साफ सफाई की गई। बड़ी संख्या में शामिल रहे युवाओं और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से यह स्वच्छता कार्य लगातार किया जा रहा है।

 

सेवा भाव से श्रमदान की पहल कर रही सेवाभावी टीम ने इस पुनीत कार्य में अधिक से अधिक लोगों को सहयोग कर महाभियान को सफल बनाने तथा तालाब को प्रदूषण मुक्त करने में अपनी अहमभूमिका निर्वहन करने का आग्रह किया है। पोड़ी बहार मुक्तिधाम तालाब में चले अभियान के दौरान मुख्य रूप से डॉ राजेश राठौर, मोनू ठाकुर, अनुराग ठाकुर, संजय पांडे, बसंत बैरागी, आशीष, दलहरण यादव, स्वरूप बैरागी, केशव सिंह, बुधेंद्र राजवाड़े, बद्री वस्त्रकर, विजय राठौड़, धनंजय साहू, सुरेंद्र यादव, शिव सिंह ने मौजूदगी दर्ज कराई और इस संकल्प को आगे बढ़ाते हुए स्वस्फूर्त योगदान अर्पित कर स्वच्छता के लिए पसीना बहाया।

Related Articles

Back to top button