
Sunrisers Hyderabad, Kavya Maran: आईपीएल 2025 17 मई को फिर से शुरू होने जा रहा है और यह टूर्नामेंट अब 3 जून तक चलेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच आईपीएल को बीच में ही रोक दिया था। लेकिन दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौता होने के बाद अब बीसीसीआई ने आईपीएल के नए शेड्यूल की घोषणा कर दी है।
सनराइजर्स हैदराबाद को लग सकता है बड़ा झटका (Sunrisers Hyderabad, Kavya Maran)
आईपीएल 2025 के फाइनल के एक हफ्ते के बाद ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियमशिप का फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। ऐसे में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टेस्ट की तैयारी करने के लिए आईपीएल को मिस कर सकते हैं। ऐसे में सवराइजर्स हैदराबाद को सबसे बड़ा झटका लग सकता है। ट्रेविस हेड और पैट कमिंस के नहीं आने से टीम अलग-थलग नजर आती है।
काव्या मारन ने लुटाए थे करोड़ों रुपये
काव्या मारन की हैदराबाद को सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड की कमी खल सकती है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को उनके व्यक्तिगत निर्णयों में समर्थन देगा कि वे भारत लौटें या नहीं। काव्या मारन ने पैट कमिंस को 18 करोड़ तो वहीं ट्रेविस हेड को 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के नहीं आने से टीम को तगड़ा नुकसान होने की उम्मीद है।
पैट कमिंस ने दिल्ली के खिलाफ किया था कमाल
हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। हैदराबाद में दिल्ली के खिलाफ अपने पिछले मैच में उन्होंने तीन विकेट चटकाए। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले थे। हालांकि, पैट कमिंस की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने की दौड़ से बाहर हो गई है। उनके पास अब तक 11 मैचों में केवल 7 अंक ही है।