
कोरबा, 08 अगस्त 2025। थाना उरगा पुलिस ने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब परिवहन करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से लगभग 15 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान जवाहर दास महंत (उम्र 32 वर्ष), पिता शंकर दास महंत, निवासी चुँदरीपाली, थाना नगरगढ़, जिला सक्ती (छ.ग.), हाल निवासी हिंडाबार भांटा, मिलाईडुबरी, थाना उरगा, जिला कोरबा के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूपेंद्र एक्का के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी उरगा राजेश तिवारी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 08 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि हिंडाबार भांटा मिलाईडुबरी की ओर एक व्यक्ति नीले रंग की प्लास्टिक की बोरी में अवैध रूप से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब लेकर परिवहन कर रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोका। जांच में पाया गया कि बोरी में रखे प्लास्टिक के जारों में कुल 15 लीटर कच्ची महुआ शराब रखी गई थी, जिसकी अनुमानित कीमत ₹1500/- आंकी गई।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम जवाहर दास महंत बताया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59(एफ) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश तिवारी के अलावा आरक्षक 387 राम कुर्मी, आरक्षक 730 महेंद्र सिंह राठौर, आरक्षक 64 सतीश सिंह मंडवार और सशस्त्र बल के जवानों की अहम भूमिका रही।
थाना उरगा पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।