कोरबा. पुलिस ने राताखार क्षेत्र में हुई एक सड़क दुर्घटना में गाड़ी मे आग लगाने और एक फायर ब्रिगेट की गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। यहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले राताखार इलाके में जोड़ा पुल के पास हुई एक सड़क दुर्घटना में एक नाबालिग की मौत हो गई थी। दो लोग घायल हो गए थे। इससे नाराज लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा किया था और युवकों को ठोकर मारने वाली गाड़ी के चालक से मारपीट की घंटना को अंजाम दिया था। इसमामले में पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। चालक से मारपीट और आग बुझाने के लिए पहुंची गाड़ी में तोड़फोड़ के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें करण यादव, शिवम उरांव और मोनू शामिल है। पुलिस ने आरोप लगाया है कि प्रारंभिक जांच में तीनों युवक चालक से मारपीट करते पाए जाने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पतासाजी की जा रही है। आने वाले दिनों में पहचान कर उनकी गिरफ्तरी की जाएगी। पकड़े गए आरोपियों को कोरबा की एक कोर्ट में पेश किया गया। यहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।